90वीं वर्षगांठ पर भारतीय वायु सेना ने नई लड़ाकू वर्दी की लॉन्च

आज 8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना अपना 90वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर वायुसेना की ओर से चंड़ीगढ़ में पारंपरिक तौर पर विशेष कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान भारतीय वायु सेना ने अपनी नई लड़ाकू वर्दी को भी लॉन्च किया है।

calender

आज 8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना अपना 90वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर वायुसेना की ओर से चंड़ीगढ़ में पारंपरिक तौर पर विशेष कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान भारतीय वायु सेना ने अपनी नई लड़ाकू वर्दी को भी लॉन्च किया है। एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने वायु सेना के जमीनी कर्मियों के लिए डिजिटल रूप से छलावरण वाली वर्दी के पहले लुक का खुलासा किया। कॉम्बैट फेटिग्स में अब पिक्सलेटेड डिज़ाइन हैं जो सभी इलाको के लिए अनुकूल हैं।

इस मौके पर वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी ने कहा कि, केंद्र सरकार ने वायुसेना अधिकारियों के लिए हथियार प्रणाली शाखा बनाने को मंजूरी दे दी है। आगे उन्होंने कहा कि, नई शाखा अनिवार्य रूप से धरती से धरती पर मार करने वाली मिसाइलों, धरती से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, दूर से चलने वाले विमानों और बहु-चालक विमानों में हथियार प्रणाली संचालकों की विशेष धाराओं का संचालन करेगी। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि इस शाखा के बनने से उड़ान प्रशिक्षण पर खर्च कम होने से 3400 करोड़ रुपये से अधिक की बचत भी होगी।

उन्होंने वायु सेना प्रमुख ने भारतीय वायुसेना की वर्षगांठ के मौके पर में शनिवार सुबह चंडीगढ़ के वायु सेना स्टेशन पर आयोजित एक औपचारिक परेड का निरीक्षण किया। वायुसेना प्रमुख के आने पर तीन MI-17v5 द्वारा किए गए एनसाइन फॉर्मेशन ने फ्लाई-पास्ट किया। लगभग 80 सैन्य विमान और हेलीकॉप्टर यहां सुखना झील परिसर में वायु सेना दिवस फ्लाई-पास्ट में भाग लेंगे।

और पढ़ें.............

Indian Air Force Day : आसमान में कलाबाजियां करता दिखेगा भारतीय जेट, एयर शो के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू समेत उपस्थित होगें 30 हजार अतिथि

First Updated : Saturday, 08 October 2022