भारतीय विदेश मंत्रालय ने OIC के बयान को किया खारिज,बताया संकीर्ण सोच वाली टिप्पणी

भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस्लामिक सहयोग संगठन(OIC) के बयान को खारिज किया है.मंत्रालय ने अपने बयान मे कहा है कि भारत सरकार OIC सचिवालय की अनुचित और संकीर्ण सोच वाली टिप्पणी को स्पष्ट रुप से खारिज करती है.

नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस्लामिक सहयोग संगठन(OIC) के बयान को खारिज किया है.मंत्रालय ने अपने बयान मे कहा है कि भारत सरकार OIC सचिवालय की अनुचित और संकीर्ण सोच वाली टिप्पणी को स्पष्ट रुप से खारिज करती है.

आगे उन्होंने ओआईसी को फटकार लगाते हुए कहा कि एक धार्मिक व्यक्तित्व को बदनाम करने वाले आपत्तिजनक ट्वीट और टिप्पणियां कुछ व्यक्तियों द्वारा की गई थीं। वे किसी भी रूप में भारत सरकार के विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं। इन व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित निकायों द्वारा पहले ही कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है।

यह खेदजनक है कि ओआईसी सचिवालय ने फिर से प्रेरित, भ्रामक और शरारती टिप्पणी करने के लिए चुना है। यह केवल निहित स्वार्थों के इशारे पर अपनाए जा रहे विभाजनकारी एजेंडे को उजागर करता है। हम ओआईसी(OIC) सचिवालय से अपने सांप्रदायिक दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने से रोकने और सभी धर्मों और धर्मों के प्रति उचित सम्मान दिखाने का आग्रह करेंगे।

ज्ञात हो बीते दिन कुवैत के विदेश मंत्रालय ने बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा के द्वारा दिए गए घार्मिक बयान पर आपत्ति जताते हुए भारतीय राजदूत को पूर्ण अवमानना व्यक्त करने और नूपुर शर्मा के खिलाफ शिकायत का एक आधिकारिक पत्र दर्ज करने के लिए बुलाया, जिन्होंने पहले पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी की और दुनियाभर के मुस्लिम समाज को नाराज किया। 

calender
06 June 2022, 01:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो