नई दिल्ली। भारत की प्रमुख वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीच्यूट के चेयरमैन ने सर्वाइकल कैंसर को लेकर बड़ी घोषणा की है. सीरम इंस्टीच्यूट के चेयरमैन अदार पूनावाला ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि सीरम इंस्टीच्यूट ने सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए वैक्सीन तैयार किया है. उन्होंने कहा है कि यह वैक्सीन अगले कुछ ही महिनों ने सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हो जाएगी. हालांकि उन्होंने इसके कीमत को लेकर अभी स्पष्ट नहीं कहा है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 200-500 रूपये की बीच हो सकती है.
आपको बता दें कि सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन पहले से भारतीय बाजार में उपलब्ध है लेकिन उसे विदेशी कंपनियां निर्माण करती है जिसके कारण इस वैक्सीन की कीमत 2000-3000 रुपये है. भारत में इसको लेकर रिसर्च जारी थी और अब जाकर भारत सरकार और सीरम इंस्टीच्यूट के वैज्ञानिकों ने भारत में इसे बनाने का फैसला लिया है. यह देश का पहला क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन (क्यूएचपीवी) है. जिसे एचपीभी(HPV) नाम दिया गया है.
बता दें कि इसके ज्यादातर मामले महिलाओं में देखने को मिलती है. महिलाओं में 2 प्रकार के कैंसर मुख्य रूप से देखे जा रहें हैं जिसके सर्वाइकल कैंसर दुसरे नंबर पर है. सरकारी आंकड़ो की माने तो ब्रेस्ट कैंसर के बाद सर्वाईकल कैंसर से सबसे ज्यादा महिलाएं प्रभावित होती है. आंकड़ो के अनुसार हर साल देश में 1 लाख 23 हजार मामले देखे जाते है जिसमें 75 हजार से ज्यादा महिलाओं की इलाज के अभाव में मौत हो जाती है. सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम की ओर इसे बड़ा कदम माना जा रहा है. First Updated : Thursday, 01 September 2022