देश भर में मनाया जा रहा लौह पुरुष सरदार पटेल का जयंती, पीएम ने स्टैचू ऑफ यूनिटी पहुंच दी श्रद्धाजंलि

लौह पुरुष सरदार पटेल का जयंती आज पूरे देश में मनाया जा रहा है। पीएम मोदी ने गुजरात के केवड़िया में स्थिति स्टैचू ऑफ युनिटी पहुंच सरदार पटेल को श्रद्धाजंलि अर्पित की। केवड़िया में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि देश का जन-जन लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की संकल्प शक्ति से प्रेरणा ले रहा है।

Suman Saurabh
Edited By: Suman Saurabh

केवड़िया, गुजरात: लौह पुरुष सरदार पटेल का जयंती आज पूरे देश में मनाया जा रहा है। पीएम मोदी ने गुजरात के केवड़िया में स्थिति स्टैचू ऑफ युनिटी पहुंच सरदार पटेल को श्रद्धाजंलि अर्पित की। केवड़िया में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि देश का जन-जन लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की संकल्प शक्ति से प्रेरणा ले रहा है। आज देश का जन-जन अमृतकाल के पंच प्राणों को जागृत करने के लिए राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए के लिए संकल्प ले रहा है।

पीएम ने आगे कहा कि आज से नहीं बल्कि सैकड़ों वर्षों पहले गुलामी के लंबे कालखंड में भी भारत की एकता हमारे दुश्मनों को चुभती रही है। भारत को बांटने के लिए, तोड़ने के लिए सब कुछ किया लेकिन हम उनका मुकाबला कर सके, क्योंकि एकता का अमृत हमारे भीतर जीवंत धारा के रूप में बह रहा था। पीएम ने बीते रविवार को हुई दर्दनाक हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मैं एकता नगर में हूं, मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा हुआ है। शायद ही जीवन में बहुत कम ऐसी पीड़ा मैंने अनुभव की होगी। दुख की इस घड़ी में सरकार हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी व कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं ने देश के अलग- अलग हिस्सों में लौह पुरुष को याद कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस मुख्यालय में लौहपुरुष सरदार पटेल जी व लौह महिला इंदिरा गांधी जी को पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धासुमन भेंट किए। साथ ही उन्होंने कहा है कि भारत की राष्ट्रीय अखंडता व सुरक्षा में सरदार पटेलजी व इंदिरा गांधीजी के योगदान को आज भारत स्मरण कर रहा है।

calender
31 October 2022, 01:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो