इसरो ने सफलता पूर्वक SSLV-D1 रॉकेट लॉन्च किया, 750 छात्राओं द्वारा निर्मित AzaadiSAT का भी प्रक्षेपण
इसरो ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से Earth Observation Satellite (EOS-02) और एक छात्रों के द्वारा निर्मित उपग्रह-AzaadiSAT ले जाने वाले SSLV-D1 को लॉन्च किया है. जानकारी के अनुसार इसमें 750 छात्रों के द्वारा निर्मित आजादी-सैट सेटेलाइट का भी प्रक्षेपण किया गया है.
श्रीहरिकोटा । इसरो ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से Earth Observation Satellite (EOS-02) और एक छात्रों के द्वारा निर्मित उपग्रह-AzaadiSAT ले जाने वाले SSLV-D1 को लॉन्च किया है. जानकारी के अनुसार इसमें 750 छात्रों के द्वारा निर्मित आजादी-सैट सेटेलाइट का भी प्रक्षेपण किया गया है.
CONGRATULATIONS !!
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) August 7, 2022
SSLV-D1/EOS-02 Mission : #ISRO launches the smallest commercial rocket to unfurl Tricolour in space.@isro #SSLVD1/#EOS-02 #IndependenceDay pic.twitter.com/cV7PdS0Fbc
विज्ञान और तकनीक इनक्यूबेटर स्पेस किड्ज इंडिया के संस्थापक और सीईओ डॉ. श्रीमति केसन बताया कि 750 छात्राओं ने 75 पेलोड बनाए हैं, जिन्हें आज लॉन्च होने वाले उपग्रह में रखा गया है. हम स्वतंत्रता के इस 75वें वर्ष को विशेष बनाना चाहते थे और बालिकाओं पर इस क्षेत्र मे आगे आते हुए देखना चाहते थे, साथ ही उन्होंने कहा इस परियोजना में हमारे स्कूल के तीन समूहों ने भाग लिया है. हमने इस पर कड़ी मेहनत की और आज हम आज़ादीसैट उपग्रह का प्रक्षेपण सफलता पूर्वक देखा और सभी 750 छात्रायें आज अंतरिक्ष केंद्र पर उपस्थित रहीं.
इसरो अध्यक्ष एस सोमनाथ ने विशेष जानकारी देते हुए कहा SSLV-D1 ने सभी चरणों में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन किया. मिशन के अंतिम चरण में, कुछ डेटा लॉस हुई है. हम एक स्थिर कक्षा प्राप्त करने के संबंध में मिशन के अंतिम परिणाम को समाप्त करने के लिए डेटा का विश्लेषण कर रहे हैं.