J&K: शोपयां में एनकाउंटर, सेना ने जैश के दो आतंकियों को किया ढेर

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। शोपियां में शुक्रवार सुबह सेना के जवान और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।

calender

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। शोपियां में शुक्रवार सुबह सेना के जवान और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, शोपियां के कापरेन इलाके में आज सुबह मुठभेड़ शुरू हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए एक आतंकी की पहचान कमरान भाई उर्फ हनीस के रूप में हुई हैं। बताया जा रहा है कि हनीस आतंकी संगठन जैश ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था। साथ ही ये शोपियां और कुलगाम में एक्टिव था। वहीं एक और आतंकी की पहचान पाकिस्तानी नागरिक के रूप में हुई है।

बता दें कि सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकवादियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है। इसके साथ ही पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन और सेना घाटी में छिपे हुए और आतंकियों की तलाश में जुटी हुई हैं।  First Updated : Friday, 11 November 2022