J&K: पुंछ के सुरनकोट में घर में लगी भीषण आग, मां-बेटे की दर्दनाक मौत

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट में एक घर में भयकंर आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग की लपटे काफी भयावह थी। काफी दूर से ही काले धुएं का गुब्बार दिखाई दे रहा था। आनन-फानन में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई।

Shruti Singh
Shruti Singh

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट में एक घर में भयकंर आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग की लपटे काफी भयावह थी। काफी दूर से ही काले धुएं का गुब्बार दिखाई दे रहा था। आनन-फानन में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आग में झुलसकर मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई।

हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। प्रशासन इसको लेकर जांच में जुटा हुआ हैं। वहीं पुलिस के मुताबिक आग की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान हमीदा बेगम (35) पत्नी शोकत हुसैन और उसके तीन वर्षीय बेटे आकिब हुसैन के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी हैं।

calender
24 November 2022, 12:33 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो