जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना के जवानों ने कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश को बुधवार को नाकाम करते हुए एक विदेशी आतंकवादी को मार गिराया।
जानकारी के मुताबिक एलओसी पर करनाह सेक्टर के सुदपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, गोलीबारी में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया है। मारे गए आंतकी के पास से क AK-47 और एक पिस्टल बरामद हुआ है। घुसपैठ की इस कोशिश के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
भारतीय जवानों ने एक बार फिर आतंकियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है। वहीं घाटी में सुरक्षाबलों ने तलाश अभियान शुरू किया है। सेना के जवान लगातार आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब दे रहे है। साथ ही पूरे इलाके में सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं। First Updated : Wednesday, 26 October 2022