जम्मू-कश्मीर: 70 साल राज करने वाले मुझे पाकिस्तान से बात करने की सलाह देते हैं- शाह

इन दिनों देश के गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है। जहां अमित शाह एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलिया कर रहे है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

इन दिनों देश के गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है। जहां अमित शाह एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलिया कर रहे है। जहां मंगलवार को शाह ने राजोरी में जनसभा को संबोधित किया था वही आज गृहमंत्री ने बारामूला में कश्मीर की जनता को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान शाह के साथ बारामुला के प्रो. शोकत अली मीर स्टेडियम में श्रीनगर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे।

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि, पहले यह टेररिस्ट हॉटस्पॉट था आज टूरिस्ट हॉटस्पॉट है। पहले यहां साल के 6 लाख सैलानी आते थे आज यहां अक्टूबर तक 22 लाख सैलानी आए हैं। इससे कई युवाओं को रोज़गार मिला है। जिन्होंने यहां 70 साल राज किया वे मुझे पाकिस्तान से बात करने की सलाह देते हैं। मेरा स्पष्ट मत है कि मैं पाकिस्तान से बात नहीं करना चाहता। मैं बारामूला, कश्मीर के युवाओं से बात करना चाहता हूं। आज देश के सभी राज्य आगे बढ़ रहे हैं कश्मीर को भी देश के साथ चलना है।

आगे उन्होंने कहा कि, गुपकर मॉडल में युवाओं के लिए पत्थर, बंद कॉलेज, बंदूक है और मोदी मॉडल में युवाओं के लिए IIM, IIT, AIIMS, NEET हैं। युवाओं के लिए पढ़ाई-लिखाई है। उन्हें पत्थर नहीं चाहिए। युवाओं के हाथ में से पत्थर लेकर पढ़ाई-लिखाई कराने का कम मोदी जी ने किया है। जैसे ही चुनाव आयोग का मतदाताओं की सूची बनाने का काम खत्म होगा, पूरी ताकत से चुनाव होंगे। आपके द्वारा चुने गए नुमाइंदा शासन करेंगे। पहले के परिसीमन में 3 परिवार के लोग ही चुनकर आते थे। चुनाव आयोग ने जो परिसीमन किया है उसमें आपके नुमाइंदे ही शासन करेंगे।

calender
05 October 2022, 01:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag