J&K: बडगाम जिले में ट्रेन पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित

जम्मू कश्मीर के बडगाम में शुक्रवार सुबह एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन में अफरातफरी का माहौल रहा। हालांकि इस बीच राहत की खबर ये है कि सभी यात्री सुरक्षित है। अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

जम्मू कश्मीर के बडगाम में शुक्रवार सुबह एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन में अफरातफरी का माहौल रहा। हालांकि इस बीच राहत की खबर ये है कि सभी यात्री सुरक्षित है। अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की एक टीम मौके पर पहुंची और ट्रेन को खाली कराया। जानकारी के मुताबिक, मज़होमा स्टेशन के पास ट्रेन बनिहाल से आते हुए पटरी से उतर गई। लेकिन इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचनी नहीं है। ऐसे में कहा जा सकता है कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

हादसे के बाद बडगाम और बारामुला के बीच ट्रेन सेवाओं को रोक दिया गया है। उन्हें बहाल करने का प्रयास जारी हैं। बता दें कि बनिहाल से श्रीनगर सेवा जारी है। उस पर कोई असर नहीं पड़ा है। फिलहाल ट्रेन के डिरेल होने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। रेलवे के अधिकारी इसको लेकर जांच कर रहे है।

calender
13 January 2023, 12:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो