भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट पर 346 मतों से बड़ी जीत दर्ज की है। चुनाव में कुल 725 सांसदों ने अपने मत डाले, जिसमें धनखड़ को 528, तो मार्गरेट तो 182 वोट मिले। 15 वोट अमान्य घोषित किये गए।
भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल
उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित होते ही भाजपा व अन्य समर्थित पार्टियों के कार्यालय में जश्न का माहौल बना हुआ है। शनिवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हुआ। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहला वोट डाला था। दूसरी तरफ ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के 35 सांसदों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया था। First Updated : Saturday, 06 August 2022