नई दिल्ली। जगदीप धनखड़ ने आज बृहस्पतिवार को देश के 14 वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राष्ट्रपति भवन में किया गया जहां देश के गणमान्य लोग उपस्थित हुए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से लेकर तमाम केन्द्रीय मंत्रीमंडल और विपक्ष के नेता उपस्थित रहे. धनखड़ राष्ट्रपति भवन पहुंचने से पहले महात्मा गांधी के स्मृति स्थल राजघाट पहुंचकर पुष्प आर्पित कर श्रद्धांजली दी.
बीते हफ्ते आए चुनावी परिणाम में उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट पर 346 मतों से बड़ी जीत दर्ज की. चुनाव में कुल 725 सांसदों ने अपने मत डाले, जिसमें धनखड़ को 528, तो मार्गरेट तो 182 वोट मिले.
पूर्व उपराष्ट्रपति की विदाई संबोधन
बीते सोमवार को संसद में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जहां नायडू ने अपने कार्यकाल को याद कर कहा कि मै सौभाग्यशाली रहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को करीब से देखने का मौका मिला. कार्यकाल के दौरान हमारी ओर से पूरी कोशिश रही कि सदन की गरिमा को बनाए रखा जाए. मुझे हमेशा से सदन को मर्यादित तरीके के चलाने की चिंता रहती. हमने लगातार माननीय सदस्यों से इसे मर्यादित बनाए रखने की अपील की, जिसे सदस्यों ने बखूबी निभाया. मै देश के सबसे बड़े लोकतंत्र को आगे बढ़ते देख रहा हुं. यह भारत को नई उचांई तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाईगी. First Updated : Thursday, 11 August 2022