जयशंकर ने इंडोनेशिया में फ्रांस की विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन(G-20 summit) में शुक्रवार को फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोन्ना के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न आयामों सहित महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों से निपटने के रास्तों पर चर्चा की।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन(G-20 summit) में शुक्रवार को फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोन्ना के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न आयामों सहित महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों से निपटने के रास्तों पर चर्चा की।

जयशंकर जी20 समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया के बाली गए हुए हैं। बैठक के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘फ्रांस की नई विदेश मंत्री कैथरीन कोलोन्ना के साथ मेरी पहली मुलाकात। हमने अपने मजबूत संबंधों और सम्पूर्ण संभावनाओं को हासिल करने के लिये करीब से काम करने को लेकर चर्चा की।’’ विदेश मंत्री ने कहा ‘‘हमने दुनिया के समक्ष पेश मौजूदा चुनौतियों के बारे में भी चर्चा की।’’

इंडोनेशिया की दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन जयशंकर ने चीन, इंडोनेशिया, अर्जेंटीना, दक्षिण अफ्रीका, मैक्सिको, सेनेगल, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और ब्राजील के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बातचीत की जिनमें आपसी सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया। विदेश मंत्री जयशंकर ने बृहस्पतिवार को फिजी के प्रधानमंत्री फैंक बैनीमरामा से भी भेंट की थी। इस दौरान उन्होंने फिजी में भारत की विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की तथा दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ाने के रास्तों पर चर्चा की।

जी20 समूह के सदस्यों में अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका व यूरोपीय संघ शामिल है। स्पेन को स्थायी अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।

calender
08 July 2022, 04:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो