Jammu and Kashmir: जम्मू के नरवाल इलाके में 2 आतंकी हमला, 7 लोग घायल

जम्मू कश्मीर के नरवाल इलाके में शनिवार को दो विस्फोट हुए हैं। जिसमें से 6 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है।

Jammu Kashmir Blast News: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के नरवाल इलाके (Narwal Area) में शनिवार को यानी आज सुबह दो विस्फोट (Blast)  हुए हैं। जिसमें से कई लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। जम्मू के एडीजीपी (ADGP) मुकेश सिंह ने कहा कि जम्मू के नरवाल इलाके में दोहरे विस्फोट में 7 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। बता दें कि ब्लास्ट के बाद मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये बम ब्लास्ट कैसे हुआ है। 

सूत्रों के मुताबिक 30 मिनट के अंदर हाई इंटेंसिटी के दो ब्लास्ट हुए हैं। पहले विस्फोट लगभग 11 बजे हुआ। इसकी चपेट में आने से 5 लोग जख्मी हुए। वहीं दूसरा धमाका साढ़े 11 बजे हुआ है। जब यह धमाका हुआ तब तक इलाका खाली हो चुका था, जहां दो व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं। पहले ब्लास्ट के लिए महेंद्र बोलेरो और दूसरे के लिए शेवरॉन क्रूज का इस्तेमाल किया गया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 2 वाहनों में विस्फोट की सूचना मिली थी, जिससे 7 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा, "इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर हैं और आगे की जांच चल रही है।"

बता दें कि 26 जनवरी से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ था कि जम्मू में कभी भी बड़ी वारदात हो सकती है। वहीं दूसरी जम्मू में राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा भी चल रही है। ऐसे में अब राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े हो सकते हैं।

calender
21 January 2023, 12:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो