Jammu and Kashmir: कुपवाड़ा, अनंतनाग समेत 12 जिलों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी

इन दिनों कड़ाके की ठंड के साथ जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है। शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने कश्मीर में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। एसडीएमए ने अगले 24 घंटों में कुपवाड़ा, अनंतनाग, कुलगाम और राजौरी जिलों के ऊपरी इलाकों में भारी हिमस्खलन होने की संभावना जताई है।

इन दिनों कड़ाके की ठंड के साथ जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है। शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने कश्मीर में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। एसडीएमए ने अगले 24 घंटों में कुपवाड़ा, अनंतनाग, कुलगाम और राजौरी जिलों के ऊपरी इलाकों में भारी हिमस्खलन होने की संभावना जताई है।

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने राज्य के करीब 12 जिलों में हिमस्खलन का अलर्ट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, पिछले 48 घंटे में जम्मू-कश्मीर के उत्‍तर-मध्‍य भाग में तीन बार हिमस्खलन हुआ है। शनिवार को एसडीएमए ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा के ऊपरी इलाकों में अधिक खतरे वाला हिमस्खन होने की संभावना है।

एसडीएमए अधिकारियों का कहना है कि उत्तरी कश्मीर के कई जिलों में बीते दिन मध्यम से भारी हिमपात हुआ था। उन्होंने कहा कि अब बांदीपोरा, बारामूला, डोडा, गांदरबल, किश्तवाड़, पुंछ और रामबन जिलों में मध्यम खतरे के हिमस्खलन का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक बयान जारी किया गया। बयान में कहा गया है कि अगले 24 घंटों में कुपवाड़ा जिले में 2,000 मीटर से ऊपर के इलाकों में हिमस्खलन होने की संभावना है। इसमें कहा गया है कि यह खतरा उच्च स्तर वाला है।

बयान में आगे कहा गया है कि कश्मीर के बांदीपोरा, बारामुला, डोडा, गांदरबल, किश्तवाड़, पुंछ, रामबन और रियासी में 2,000 मीटर से ऊपर के इलाकों में मध्यम खतरे के स्तर का हिमस्खलन होने की संभावना जताई गई है। वहीं एसडीएमए के अधिकारियों ने इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने और हिमस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है।

calender
14 January 2023, 07:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो