जम्मू-कश्मीर : पुलिस पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद

जम्मू संभाग के जिला पुलवामा में आतंकियों ने पुलिस के काफिले पर हमला कर दिया। हमले में एक जवान शहीद हो गए हैं, जबकि एक अन्य जवान घायल बताए जा रहें हैं। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दी है।

Suman Saurabh
Edited By: Suman Saurabh

जम्मू-कश्मीर:  जम्मू संभाग के जिला पुलवामा में आतंकियों ने पुलिस के काफिले पर हमला कर दिया। हमले में एक जवान शहीद हो गए हैं, जबकि एक अन्य जवान घायल बताए जा रहें हैं। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दी है। बता दें कि आज सुबह से ही आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेंड़ जारी है। आज मुठभेड़ के दौरान जम्मू के शोफियां में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। मारे गए आतंकवादी की पहचान नसीर अहमद भट के रूप में हुई है जो कि आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़ा हुआ था। पुलिस को आतंकी के पास से हथियार और गोले-बारूद बरामद हुए हैं।

बीते शुक्रवार को भी जम्मू के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों को गुप्त सुचना प्राप्त हुई। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षबलों ने आंतकवादियों को घेरने में सफलता पाई और मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया। 

calender
02 October 2022, 04:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो