score Card

Jammu & Kashmir: उधमपुर शहर में बस स्टैंड पर विस्फोट, कोई हताहत नहीं

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर शहर में एक बस स्टैंड पर खड़े एक वाहन में गुरुवार सुबह विस्फोट हो गया। इस विस्फोट के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर शहर में एक बस स्टैंड पर खड़े एक वाहन में गुरुवार सुबह विस्फोट हो गया। इस विस्फोट के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब पांच बजकर 40 मिनट पर यह विस्फोट हुआ। इस धमाके से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बता दें कि उधमपुर शहर में कुछ घंटों के भीतर हुआ यह दूसरा विस्फोट है। इससे पहले दोमेल चौक पर एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक बस में बुधवार रात विस्फोट होने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

हालांकि आज सुबह उधमपुर शहर में विस्फोट किस वजह से हुआ, इसको लेकर अभी कुछ साफ नहीं है। लेकिन इस धमाके के बाद सीआरपीएफ(CRPF) के जवान समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। बस स्टैंड पर खड़ी सभी गाड़ियों को चेक किया जा रहा है। वहीं इस विस्फोट को लेकर बारीकी से जांच की जा रही है। इसके साथ ही लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

आपको बता दें कि ये विस्फोट तब हुआ है जब केंद्रीय मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर जा रहे है। पहले शाह को 30 सितंबर को घाटी पहुंचना था। लेकिन अब उनके दौरे में बदलाव किया गया है। अब वह 3 अक्टूबर की शाम जम्मू कश्मीर पहुंचेंगे।

calender
29 September 2022, 04:39 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag