Jammu & Kashmir: पुलवामा में टारगेट किलिंग, आतंकी हमले में सुरक्षा गॉर्ड पंडित संजय शर्मा की हुई मौत

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर कश्मीरी पंडितों पर हमला हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलवामा में एक बार फिर आतंकी हमले को अंजाम दिया गया। गोलीबारी में पंडित संजय शर्मा की मौत हो गई। वहीं हमले के बाद पंडित संजय शर्मा को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन संजय शर्मा को बचाया नहीं जा सका

calender

Kashmiri Pandit: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर कश्मीरी पंडितों पर हमला हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलवामा में एक बार फिर आतंकी हमले को अंजाम दिया गया। गोलीबारी में पंडित संजय शर्मा की मौत हो गई। वहीं हमले के बाद पंडित संजय शर्मा को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन संजय शर्मा को बचाया नहीं जा सका।

 

घटना की सूचना मिलने पर सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। बता दें कि संजय शर्मा के परिवार का हाल-बेहाल है। अभी कोई भी परिजन बात करने की स्थिति में नहीं है। वहीं सभी लोग सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

कश्मीर के पुलवामा में टारगेट किलिंग -

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित समुदाय के एक व्यक्ति को निशाना बनाकर गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति की पहचान संजय शर्मा पुत्र काशी नाथ शर्मा (40 वर्ष) निवासी दक्षिण कश्मीर जिले के अचन इलाका के रूप में हुई है, उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह करीब 11:00 बजे हुई।

अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में तोड़ा दम -

वहीं कश्मीर पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि आतंकवादियों ने स्थानीय बाजार जाते समय संजय शर्मा पर गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि संजय शर्मा को अस्पताल ले जाया गया लेकिन संजय ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

उमर अब्दुल्ला ने की इस हमले की निंदा -

वहीं इस मामले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अचन में पंडित संजय शर्मा के निधन की खबर को सुनकर बहुत गहरा दु:ख हुआ है। संजय पंडित बैंक सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा था और आज सुबह एक आतंकवादी हमले में मारा गया। मैं स्पष्ट रूप से इस आतंकी हमले की निंदा करता हूं और संजय पंडित के प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। First Updated : Sunday, 26 February 2023