JEE एडवांस 2022 के टॉपर शिशिर ने बताए टॉप करने के मूल मंत्र

कर्नाटक के रहने वाले हैं शिशिर ने हाल ही में IIT मुंबई जोन द्वारा जारी किए गए JEE एडवांस के रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। शिशिर कर्नाटक के पहले ऐसे छात्र हैं जिन्होंने JEE के परीक्षा में टॉप किया है

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

कर्नाटक के रहने वाले हैं शिशिर ने हाल ही में IIT मुंबई जोन द्वारा जारी किए गए JEE एडवांस के रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। शिशिर कर्नाटक के पहले ऐसे छात्र हैं जिन्होंने JEE के परीक्षा में टॉप किया है शिशिर से जब पूछा गया की ये सफलता हासिल करने के लिए उन्होंने क्या-क्या किया। तो उन्होंने बताया कि, किसी भी परीक्षा को क्रैक करने के लिए सबसे एहम चीज़ है की आप पढ़ते रहे रोज़ पढ़ने की आदत होनी चाहिए कभी कभी कम पढ़िए लेकिन पढ़िए रोज।

JEE जैसी परीक्षा को क्रैक करने के लिए हम कितने घंटे पढ़ते है ये मायने नहीं रखता जबकि मायने ये रखता है की हमने क्या सीखा है और वो किस तरह से हमारे परीक्षा में हमारी मदद कर सकता है। शिशिर ने JEE एडवांस की परीक्षा के साथ-साथ KCET 2022 भी क्रैक किया और उसमे उन्होंने फार्मेसी में रैंक 1 और इंजीनियरिंग में रैंक 4 हासिल किया है उन्होंने कुल 178/180 अंक प्राप्त किये। इससे पहले शिशिर ने 12th की परीक्षा में CBSE से 97.9 % अंक हासिल किये।

उन्होंने कहा कि, इतनी सारी बड़ी उपलब्धियों को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। शिशिर ने बताया कि, वो रोज सुबह 6:30 से शाम के 8:00 बजे तक पढाई करते थे जिसके बीच में वो ब्रेक भी लेते थे और उस बीच में वो रूबिक्स क्यूब सोल्व करते थे और बैडमिंटन भी खेला करते थे अपने सक्सेस मंत्र में उन्होंने बतया की "मेरी स्ट्रैटर्जी हमेसा यही रहती थी कि मुझे रोज पढ़ना है और अपना टाइम टेबल फॉलो करना है, मेरे माता पिता ने इसमें मेरी काफी मदद की है और वही मेरी प्रेरणा भी है। शिशिर IIT मुंबई से CS करना चाहते है, उन्होंने JEE की परीक्षा में 360 अंको में से 314 अंक प्राप्त किये है।

और पढ़ें.....

JEE Advance Result: IIT बॉम्बे जोन के आर के शिशिर ने किया टॉप

calender
12 September 2022, 04:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो