JEE Main 2023 : जनवरी संस्करण में 20 उम्मीदवारों ने परफेक्ट 100 स्कोर किया

एनटीए के अनुसार, जेईई के 20 उम्मीदवारों ने पहले मुख्य सत्र में परफेक्ट 100 स्कोर किया है।

Sonia Dham
Edited By: Sonia Dham

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) ने हाल ही में जेईई मेन (JEE Main) 2023 जनवरी संस्करण के लिए परिणाम जारी किया। एनटीए के अनुसार, जेईई के 20 उम्मीदवारों ने पहले मुख्य सत्र में परफेक्ट 100 स्कोर किया है। बताया जा रहा है कि 100 एनटीए अंक हासिल करने वाले सभी प्रतिभागी पुरुष थे। बता दें कि NTA ने अब तक की सबसे अधिक उपस्थिति दर्ज़ की है।

NTA ने पेपर-1 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। पेपर-1 के लिए जेईई मेन 2023 जनवरी सत्र की परीक्षा 24 जनवरी, 25, 29, 30, 31 और 1 फरवरी, 2023 को आयोजित की गई थी। एनटीए के अनुसार परीक्षा 287 शहरों (भारत के बाहर के 17 शहरों सहित) में लगभग 574 केंद्रों में आयोजित की गई थी। पेपर-1 के लिए लगभग 860064 प्रतिभागियों ने पंजीकरण किया था। वहीँ दूसरी ओर पेपर-2 के लिए कुल मिलकर 46465 प्रतिभागियों ने रजिस्टर किया था। एनटीए (NTA) की आधिकारिक सूचना में लिखा है, 'केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में बीई/बीटेक (पेपर)। कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड और ड्राइंग टेस्ट (भाग III) "पेन एंड पेपर" (ऑफलाइन) मोड में। परीक्षा 13 भाषाओं (असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उरदा) में आयोजित की गई थी। भारत के बाहर 17 शहरों मनामा, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, कुवैत सिटी, कुआलालंपुर, लागोस अबुजा, कोलंबो, जकार्ता, मॉस्को, पोर्ट लुइस, बैंकॉक, वाशिंगटन डीसी में भी परीक्षा आयोजित की गई थी।

बता दें कि, एनटीए (National testing agency) आज, 7 फरवरी 2023 से जेईई मेन 2023 सत्र 2 (अप्रैल) पंजीकरण शुरू करेगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2023, रात 9 बजे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जेईई मेन 2023 सत्र 2 परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से आवेदन कर सकते हैं।

calender
07 February 2023, 02:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो