रात को सोये झुनझुनवाला सुबह नहीं जग पाए, मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

भारतीय निवेशक राकेश झुनझुनवाला की आकस्मिक मौत हो गई है. उन्हें तड़के सुबह अचानक से तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने 62 की उम्र में अंतिम सांस ली.

Suman Saurabh
Suman Saurabh

मुंबई। भारतीय निवेशक राकेश झुनझुनवाला(rakesh jhunjhunwala death) की आकस्मिक मौत हो गई है. उन्हें तड़के सुबह अचानक से तबीयत बिगड़ने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी(breach candy hospital) के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने 62 की उम्र में अंतिम सांस ली. हालांकि उनकी मौत किन कारणों से हुई इसकी जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है. लेकिन बताया जा रहा है कि रात को सोने के बाद सुबह अपने रुटिन के मुताबिक नहीं जगे. जिसके बाद आफन-फानन में उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल लाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

झुनझुनवाला(rakesh jhunjhunwala) की मौत के बाद कारोबार जगत में शोक की लहर दौड़ गई. पीएम मोदी(pm modi) ने झुनझुनवाला की मौत के बाद शोक व्यक्त किया है. शुरुआत में उनकी मौत की ख़बर आने के बाद किसी को भी यकीन नहीं हुआ. झुनझुनवाला की हाल की दिनों में सामने आई तस्वीर में वह बिल्कुल स्वस्थ दिख रहे थे. हाल ही में उन्होंने अपनी पहली ऐयरलाइंस कंपनी आकाशा ऐयर(akasa air) को लांच किया था और बकायदा झुनझुनवाला पहली फ्लाइट में बैठकर मुंबई से अहमदाबाद गए. लेकिन आज करीब 7 दिन बाद वो इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं.

calender
14 August 2022, 10:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो