नई दिल्ली: देश के अगले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया(CJI) के नाम का एलान हो चुका है। जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ देश के अगले सीजेआई का पदभार संभालेंगे। आगामी 9 नवंबर को राष्ट्रपति मुर्मू जस्टिस चंद्रचूड़ को शपथ दिलाएंगी। बता दें कि मौजूदा सीजेआई का जस्टिस यूयू ललित का कार्यकाल आगामी 8 नवंबर को समाप्त हो रहा है। वे मात्र 74 दिन इस पद पर बने रहेंगे।
इतिहास का पहला उदाहरण है जब पिता के बाद बेटा भी सीजेआई बनेगा
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के पिता यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ वाईवी चंद्रचूड़ देश के 16वें चीफ जस्टिस थे। वाईवी चंद्रचूड़ 22 फरवरी 1978 से 11 जुलाई 1985 तक करीब सात साल तक देश के प्रधान न्यायधीस के पद पर रहे। यह किसी सीजेआई को अब तक का सबसे लंबा कार्यकाल है। पिता के रिटायर होने के 37 साल बाद उनके बेटे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ सीजेआई बनने जा रहे हैं। यह सुप्रीम कोर्ट के भी इतिहास का पहला उदाहरण है कि पिता के बाद बेटा भी सीजेआई बनेगा। First Updated : Tuesday, 11 October 2022