कर्नाटक हिजाब विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते सुनवाई करेगा। दरअसल, कर्नाटक हाईकोर्ट ने शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने पर रोक लगा रखी है। वहीं हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया है।
बता दें कि कर्नाटक में कुछ छात्राओं ने स्कूल कॉलेजों में हिजाब पहनने की इजाजत मांगने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। वहीं हाईकोर्ट ने छात्राओं की याचिका खारिज करते हुए कहा कि हिजाब इस्लाम की अनिवार्य प्रथा का हिस्सा नहीं है। इसके बाद वहां जमकर विरोध प्रर्दशन भी हुआ।
खबर है कि हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ मार्च में सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई थी। वहीं SC में अब तक इस मामले में कोई सुनवाई नही हुई थी लेकिन अब अगले हफ्ते इस विवाद को लेकर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई होगी। First Updated : Wednesday, 13 July 2022