कार्ति चिदंबरम का लोकसभा स्पीकर को पत्र, CBI जांच के खिलाफ उठाई आवाज
कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने सीबीआई जांच पर आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि सीबीआई द्वारा संसदीय विशेषाधिकार का घोर उल्लंघन किया गया है।
कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने सीबीआई जांच पर आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि सीबीआई द्वारा संसदीय विशेषाधिकार का घोर उल्लंघन किया गया है।
बता दें कि कार्ति चिंदबरम का कहना है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा तलाशी के समय संसदीय कागजात, जो आईटी समिति से संबंधित हैं जब्त कर लिए गए। उन्होंने कहा इन गोपनीय कागजातों को जब्त करने का अधिकार किसी के पास नहीं है। इस संबंध में उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा है। दरअसल,चीनी वीजा घोटाला में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम से पूछताछ की जा रही है।
खबर हैं कि कार्ति लगातार दूसरे दिन CBI ऑफिस पहुंचे है। इससे पहले वह गुरुवार को भी सीबीआई के सामने पेश हुए थे। साथ ही उनसे करीब 9 घंटे के पूछताछ की गई थी।