केजरीवाल ने की बूस्टर डोज़ लगवाने की अपील, अब मोहल्ला क्लीनिक में भी लगेगी वैक्सीन

देश में अभी भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे है, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के मरीजों की संख्या बहुत कम है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

देश में अभी भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे है, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के मरीजों की संख्या बहुत कम है। कोरोना को लेकर अभी भी हमें सावधानी बरतनी होगी। रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्लीवासियों से कोरोना रोधी टीके की बूस्टर डोज लगवाने की अपील की।

सीएम केजरीवाल ने बताया कि अब मोहल्ला क्लीनिक में भी मुफ्त में कोरोना वैक्सीन और बूस्टर डोज़ लगाई जा रही है। इसलिए आप सभी वैक्सीन लगवाएं। केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति कंट्रोल में है और जो मामले आ भी रहे हैं तो उनमें अस्पताल जाने की ज़रूरत नहीं पड़ रही।

वहीं मौत का आंकड़ा भी ना के बराबर है। सीएम ने कहा कि हमने सबके लिए वैक्सीन फ्री किया। इस कार्य में केंद्र से बहुत सहयोग मिला है। जिन्होंने प्रीकॉशन डोज़ नहीं लगवाई, वे सब लोग जल्द लगवा लें। ये प्रीकॉशन डोज़ बिल्कुल फ्री है। केजरीवाल ने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के जिन लोगों ने अभी तक सेकंड डोज़ नहीं लगवाई है, वे लोग सेकंड डोज़ लगवा लें। इसके अलावा बुजुर्ग भी सेकंड डोज़ लगवा लें।

केजरीवाल ने कहा, हमने मोहल्ला क्लीनिक में भी इसकी शुरुआत की है, आप वहां भी वैक्सीन लगवा सकते हैं। बता दे कि राजधानी दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 3.48 प्रतिशत है। दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 491 नए मामले आए और 605 मरीज ठीक हुए।

वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर दो हजार से कम रह गई। इनमें से 94 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। जबकि तीन मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर और 37 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या 216 है।

calender
17 July 2022, 01:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो