कश्मीर में टार्गेट किलिंग को लेकर केजरीवाल सरकार का प्रर्दशन,केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना

कश्मीर मे हो रहे टार्गेट किलिंग को लेकर सभी चिंतित हैं.एक बार फिर से कश्मीरी पंडितों को भारी पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है.कई लोग दुबारा से अपने घर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं. कई लोग प्रर्दशन कर अपनी सुरक्षा की सरकार से गुहार लगा रहे हैं.लेकिन इसके वाबजुद हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नही ले रही हैं.सरकार की इस लापरवाही पर अब विपक्ष ने भी प्रर्दशन शुरु कर दिया है.

नई दिल्ली।  कश्मीर मे हो रहे टार्गेट किलिंग को लेकर सभी चिंतित हैं.एक बार फिर से कश्मीरी पंडितों को भारी पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है.कई लोग दुबारा से अपने घर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं. कई लोग प्रर्दशन कर अपनी सुरक्षा की सरकार से गुहार लगा रहे हैं.लेकिन इसके वाबजुद हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नही ले रही हैं.सरकार की इस लापरवाही पर अब विपक्ष ने भी प्रर्दशन शुरु कर दिया है.

आज दिल्ली मे आम आदमी पार्टी ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किया.प्रर्दशन के दौरान आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के अनेकों नेता मौजूद रहें. केजरीवाल ने अपने संबोधन मे कहा कि 1990 के बाद एक बार फिर Kashmiri Pandits पलायन करने को मज़बूर हैं.कश्मीरी पंडितों का नरसंहार हो रहा है तो उन्हें आवाज़ उठाने की अनुमति ना देकर उनकी कॉलोनियों के बाहर ताला लगा दिया जाता है आज कश्मीरी पंडित केवल अपनी सुरक्षा मांग रहा है, जब भी Kashmir में कोई मर्डर होता है तो Media में आता है "Home Minister ने Meeting बुलाई..", अरे कितनी मीटिंग बुलाओगे यार? अब हमें Action चाहिए। भारत एक्शन मांगता है।बहुत हो गई तुम्हारी मीटिंग। देश को Plan बताओ। लोग मर रहे है।

केजरीवाल आगे पाकिस्तान पर जमकर बरसे,उन्होने कहा कि "ज्यादा हिम्मत मत करो, छिछोरी हरकते मत करो। Kashmir हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा। हिंदुस्तान अपने पर आ गया तो पाकिस्तान नहीं बचेगा.

उन्होने सरकार के सामने 4 मांगे रखी.

1.केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों और फौज के लोगों के नरसंहार को रोकने की योजना देश के सामने रखे

2.Kashmiri Pandits के साथ Sign किया हुआ Bond Cancel किया जाए

3.इनकी सारी Demand मानी जाएँ

4.इनको सुरक्षा प्रदान की जाए

उन्होंने आगे सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि, जब-जब Kashmir में BJP का शासन आता है, Kashmiri Pandits पलायन करने पर मज़बूर हो जाते हैं।इसका मतलब भाजपा से कश्मीर नहीं संभलता। मैं हाथ जोड़ कर भाजपा वालों से प्रार्थना करता हूं कश्मीर के साथ Politics मत करो। Kashmiri Pandits ने कहा-हमारी जान ख़तरे में है, हमारा ट्रांसफर कर दो तो BJP Govt ने कश्मीर में ही Transfer कर List Social Media पर डाल दीये तो आतंकवादियों को न्योता देना हो गया। कश्मीरी पंडित इसके ख़िलाफ़ है कि List Leak क्यों की गई? PM Relief Plan के तहत 4500 Kashmiri Pandits को नौकरी दी गई. लेकिन उनसे Bond Sign करवाया कि उन्हें नौकरी कश्मीर में करनी होगी,Transfer मांगी तो नौकरी से निकाल दिया जाएगा कश्मीरी पंडित भेड़-बकरी थोड़ी हैं?ऐसा Bond कैसे Sign करा सकते हो?

हांलाकि धीरे-धीरे अब यह मामला राजनितिक रुप ले रहा है,जो कि कश्मीर के लोगों को मायूस करता है.उनका कहना है कि हमारी जान पर कब तक राजनिति होगी.ऐसा क्यों हो रहा है? क्या हमलोग का जिदंगी की कोई किमत नही है? ऐसे अनेकों सवाल हैं जिसका जवाब हर कश्मीरी तलाश रहा है.

calender
05 June 2022, 02:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो