इस राज्य में फिर गहराया कोरोना का संकट, खतरे को भांप सरकार ने पब्लिक प्लेस पर मास्क पहनना किया अनिवार्य
चीन और जापान जैसे देशों के बाद अब भारत में भी दोबारा से कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। जी हां, बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए देश के एक राज्य में सभी सार्वजनिक जगहों, पर लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
चीन और जापान जैसे देशों के बाद अब भारत में भी दोबारा से कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। जी हां, बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए देश के एक राज्य में सभी सार्वजनिक जगहों, पर लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
केरल सरकार ने 30 दिनों के लिए जारी की गाइडलाइन
दरअसल, ये राज्य कोई और नहीं बल्कि दक्षिण भारत का राज्य केरल है, जहां इससे पहले भी कोराना काल में संक्रमण दर काफी अधिक रहा है। वहीं अब एक बार फिर इस राज्य में कोराना धीरे-धीरे पैर पसारता दिख रहा है। ऐसे में राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गाइडलाइन जारी की है, जिसमें कहा गया है कि अब राज्य के सभी पब्लिक प्लेसऔर सामाजिक कार्यक्रमों में लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क होगा। इसके साथ ही राज्य सरकार ने जनता को अधिक से अधिक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा है। बता दें कि केरल सरकार ने ये गाइडलाइन 30 दिनों के लिए जारी की है।
क्या है देश में कोराना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
वहीं बात करें देश में कोराना संक्रमण की स्थिति की तो अगर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से जारी किए गए आंकड़ों की माने तो इस वक्त देश में कोरोना के 2119 मामले एक्टिव हैं। वहीं 114 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इसमें राहत की बात ये है कि फिलहाल देश में कोरोना की रिकवरी की दर 98 प्रतिशत से अधिक चल रही है।
चीन की तस्वीर ने दुनिया को चेताया
गौरतलब है कि इन दिनों चीन से कोराना संक्रमण की जो तस्वीरे सामने आ रही है, वो अपने आप में बेहद चिंताजनक है। दरअसल, चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी किए हालिया रिपोर्ट की माने तो आज के वक्त में चीन की 64 फीसदी आबादी यानी देश के तकरीबन 90 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हैं। ऐसे में चीन से कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बाकी देश में डर का माहौल बन रहा है। खासकर हर रोज कोरोना के एक नए वैरिएंट के सामने आने के चलते इस बीमारी से निकट भविष्य में मुक्ति मिलना भी संभव नहीं दिख रहा है।