score Card

केंद्रपाडा जिले में चलती हुई कार से कूदकर छात्रा ने की अपहरण करने की कोशिश नाकाम

ओडिशा के केंद्रपाडा जिले में एक स्कूली छात्रा को तीन बदमाशों ने मिलकर बीच रास्ते पर अपहरण कर लिया।छात्रा चीखी-चिल्लाई और लोगों को मदद के लिए पुकारने लगी, लेकिन उसकी किसी ने भी मदद नहीं की,चलती हुई कार से छलांग लगा दी, और तीन बदमाशों के अपहरण करने से खुद को बचाया साथ ही उनकी कोशिश नाकाम कर दी। छात्रा को लोगों ने अस्पताल भेज दिया जहां पर छात्रा अभी खतरे से बाहर है।पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

ओडिशा के केंद्रपाडा जिले में एक स्कूली छात्रा को तीन बदमाशों ने मिलकर बीच रास्ते पर अपहरण कर लिया।छात्रा चीखी-चिल्लाई और लोगों को मदद के लिए पुकारने लगी, लेकिन उसकी किसी ने भी मदद नहीं की, लाख कोशिशों के बाद खुद को बचाने के लिए छात्रा ने चलती हुई कार से छलांग लगा दी, और तीन बदमाशों के अपहरण करने से खुद को बचाया साथ ही उनकी कोशिश नाकाम कर दी। छात्रा को लोगों ने अस्पताल भेज दिया जहां पर छात्रा अभी खतरे से बाहर है।पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

बीच रास्ते पर किया अपहरण

यह मामला ओडिशा के एक जिले से है, जहां पर गुरुवार को एक 15 साल की स्कूली छात्रा को तीन बदमाशों ने अगवा कर लिया, छात्रा ने खुद को बचाने कि कोशिश में चलती हुई कार से छलांग लगा दी।जिसके चलते छात्रा घायल हो गई और उसे अस्पताल के लिए ले जाया गया। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। उसके बाद पुलिस मामले की जांच में लग गई। पुलिस की जानकारी के मुताबिक यह घटना केंद्रपाड़ा जिले में पट्टामुंडई पुलिस थाने के एम एन हाई स्कूल के नजदीक हुई थी।

छात्रा सुबह के समय परीक्षा देने गई। करीब 11 बजकर 20 मिनट पर वह मैट्रिक की परीक्षा देकर घर वापस आ रही थी। उसी समय बीच रास्ते पर तीन बदमाशों ने छात्रा को जबरदस्ती कार के अंदर ले जाने की कोशिश की, वहीं छात्रा ने खुद को बचाने की कोशिश में शोर मचाने लगी साथ ही बदमाशों से विरोध करने लगी। जिसके चलते बदमाशों ने छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया।

बदमाशों के साथ की छात्रा ने मारपीट

हमला करने के बाद बदमाशों ने छात्रा को कार के अंदर बैठा दिया। छात्रा ने कई बार खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने कार के शीशे बंद कर दिया। पुलिस ने बताया है कि छात्रा ने तीन बदमाशों के साथ अकेले ही मारपीट की।जिसके कारण हाथ, पैर और गले पर चोटें आईं। इस तरह से स्कूली छात्रा ने तीन बदमाशों का सामना किया और कार के शीशे तोड़कर चलती हुई कार से कूद गई।

आरोपी फरार

छात्रा के कार से कूदने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस की जानकारी के मुताबिक आरोपी की तलाश की जा रही है, फिलहाल आरोपियों के बारे मे कोई भी किसी भी तरीके की जानकारी हासिल नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि हमने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही बदमाशों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं।

calender
18 March 2023, 02:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag