बीजेपी नेता किरीट सोमैया आज खार पुलिस थाने जाकर उनके नाम पर दर्ज हुई झूठी FIR के खिलाफ शिकायत करने वाले है।
किरीट सोमैया का आरोप हैं कि खार थाने में फर्जी प्राथमिकी दर्ज की गई है। उनका कहना हैं कि बांद्रा पुलिस इंस्पेक्टर ने अपने मन से बयान दर्ज कर FIR लिखी है। इसी सिलसिले में वह आज इंस्पेक्टर की शिकायत करने के लिए खार थाने जा रहे है।
बता दें कि किरीट सोमैया ने कल ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि वह खार थाने जाकर फर्जी प्राथमिकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे। आगे उन्होंने कहा कि 23 अप्रैल को मुबंई पुलिस ने उनके खिलाफ मारपीट की फर्जी FIR दर्ज की है।
क्या हैं पूरा मामला
दरअसल, कुछ दिनों पहले ही बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर हमला हुआ था। वह निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की गिरफ्तारी के बाद खार पुलिस थाने गए थे और इस दौरान जब वे थाने से बाहर निकल रहे थे, तब उनकी कार पर हमला हुआ था।
वहीं इस कथित हमले के संबंध में मुंबई पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की गई थी जिसके बाद बीजेपी नेता ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने उन पर हुए हमलें को लेकर कोई FIR दर्ज नही कराई है,सोमैया ने आगे कहा कि मुबंई पुलिस फेक एफआईआर सर्कुलेट कर रही है। First Updated : Tuesday, 26 April 2022