जानिए कितने अमीर है PM Modi, संपत्ति में हुआ इतने लाख रूपये का इजाफा

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की वेबसाइट पर जारी की गई ताजा जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की संपत्ति में 26 लाख रुपये बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की कुल संपत्ति बढ़कर 2.23 करोड़ रुपये हो गई है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की वेबसाइट पर जारी की गई ताजा जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की संपत्ति में 26 लाख रुपये बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की कुल संपत्ति बढ़कर 2.23 करोड़ रुपये हो गई है। हालांकि उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। गांधीनगर स्थित पीएम ने अपने हिस्से की जमीन दान कर दी थी।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी (PM Modi) की कुल संपत्ति का अधिकतर पैसा बैंकों में जमा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री का बॉन्ड, शेयर या म्यूचुअल फंड आदि में कोई निवेश नहीं है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी (PM Modi) के पास सोने की चार अंगूठी हैं, जिनकी कीमत करीब 1.73 लाख रुपये है।

पीएम मोदी की चल संपत्ति में 26.13 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की वेबसाइट के मुताबिक, 31 मार्च 2022 की स्थिति के अनुसार, प्रधानमंत्री के पास 2,23,82,504 रूपये की कुल संपत्ति है।

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री के पास 31 मार्च 2022 की स्थिति के अनुसार 35, 250 रुपये की नकद राशि है। जबकि पोस्ट ऑफिस में 9,05,105 रुपये के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स है। इसके अलावा 1,89,305 रुपये की जीवन बीमा की पॉलिसी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मंत्रिमंडल के अन्य मंत्रियों ने भी अपनी संपत्ति की घोषणा की है। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के पास 31 मार्च 2022 की स्थिति के मुताबिक, 2.54 करोड़ रुपये की चल और 2.97 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।

calender
09 August 2022, 07:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो