देश में कोयला और बिजली के गहराते संकट के बीच कोयला मंत्रालय का कहना हैं कि अप्रैल के महीने में कोयले का उत्पादन 661.54 लाख टन तक पहुंच गया है। वहीं कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और उसकी सहायक कंपनियों ने इस साल अप्रैल के दौरान सर्वाधिक उत्पादन 534.7 लाख टन हासिल किया है, जो कि 6.02 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
कोयला मंत्रालय के अनुसार एक महीने में कोयले का कुल इस्तेमाल 708.68 लाख टन रहा है। साथ ही बिजली क्षेत्र की कोयले की खपत 617.2 तक पहुंच गई है।
बता दें कि देश में भीषण गर्मी के साथ बिजली की मांग में भी इजाफा हुआ है तो वहीं रूस और यूक्रेन में जारी सैन्य युद्ध के चलते आयातित कोयला महंगा होने के मद्देनजर ईंधन की कमी से कुछ बिजलीघरों के उत्पादन पर असर पड़ा हैं लेकिन इस बीच कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश में अप्रैल के महीने में कोयले का उत्पादन काफी अच्छा हुआ है। First Updated : Tuesday, 03 May 2022