पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि आज, गृहमंत्री शाह ने किया नमन

आजाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज पुण्यतिथि है। 'जय किसान, जय जवान’ का नारा देने वाले शास्त्री जी का निधन 11 जनवरी 1966 को हुआ था। उन्होंने ताशकंद में अंतिम सांस ली थी। वह हमेशी ही सादगी भरा जीवन व्यतीत करते थे।

Shruti Singh
Shruti Singh

आजाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज पुण्यतिथि है। 'जय किसान, जय जवान’ का नारा देने वाले शास्त्री जी का निधन 11 जनवरी 1966 को हुआ था। उन्होंने ताशकंद में अंतिम सांस ली थी। वह हमेशी ही सादगी भरा जीवन व्यतीत करते थे।

बता दें कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद शास्त्री जी ने प्रधानमंत्री का पदभार संभाला और करीब 18 महीने तक देश का नेतृत्व बतौर प्रधानमंत्री किया। वहीं 11 जनवरी 1966 की रात उनकी रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई। आज उनकी पुण्यतिथि पर गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें नमन किया है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की सादगी, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा पूरे देश को प्रेरित करती है। उन्होंने 'जय जवान-जय किसान' के ओजस्वी नारे से देश के किसानों और जवानों का मनोबल बढ़ाया। ऐसे अद्वितीय व्यक्तित्व को उनकी पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन।"

भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का पूरा जीवन ही हर किसी के लिए प्रेरणा रहा। उनके कुछ ऐसे विचार है जो आज भी लोगों को सही राह पर चलने के लिए प्रेरित करते है।

calender
11 January 2023, 10:35 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो