Land For Jobs Scam Case: दिल्ली से पटना तक ईडी की छापेमारी, लालू यादव की बेटियों के घर भी पहुंची जांच एजेंसी

लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में ईडी ने शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई और पटना के कई स्थानों पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की करीब 15 जगहों पर छापेमारी की है। जिसमें लालू यादव की बेटियों के घर भी शामिल है। इसके अलावा पटना में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व विधायक के अबू दोजाना घर पहुंचकर ईडी ने छापेमारी की है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में ईडी ने शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई और पटना के कई स्थानों पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की करीब 15 जगहों पर छापेमारी की है। जिसमें लालू यादव की बेटियों के घर भी शामिल है। इसके अलावा पटना में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व विधायक के अबू दोजाना घर पहुंचकर ईडी ने छापेमारी की है।

लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। दरअसल, दो दिन पहले सीबीआई की टीम ने लालू यादव से दिल्ली में पूछताछ की थी। इसके दो दिन बाद शुक्रवार को ईडी ने दिल्ली, मुंबई और पटना के कई स्थानों पर छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लालू यादव की तीन बेटियों के घर पर भी ईडी ने छापेमारी की है। बता दें कि लालू यादव की बेटियां हेमा, रागिनी और चंदा के घर दिल्ली में है।

तेजस्वी यादव के घर रेड और पूछताछ

जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी ने दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के घर भी छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम लालू यादव के परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसी लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ कर रही है।

आखिर क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम?

दरअसल यह मामला बिहार से पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से जुड़ा हुआ है। 2004 से 2009 के बीच लालू यादव रेल मंत्री रहे थे। उस दौरान उनके परिवार को तोहफे में जमीन दे कर या जमीन के बदले रेलवे में कथित तौर पर ग्रुप-डी की नौकरी दिए जाने से इसका संबंध है। जिसकी फिलहाल जांच चल रही है। आरोप है कि कुछ लोगों को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता में रेलवे के विभिन्न जोन में 2004-2009 के दौरान ग्रुप-डी के पदों पर नियुक्त किया था। इसके बदले में उन लोगों ने या उनके परिवार के सदस्यों ने लालू यादव और एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के नाम पर अपनी जमीन दी थी। बाद में इस कंपनी का स्वामित्व लालू यादव के परिवार के सदस्यों ने अपने हाथ में ले लिया था।

calender
10 March 2023, 01:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो