Land For Jobs Scam: आज सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे तेजस्वी यादव, बीमार पत्नी के साथ अस्पताल में होने का दिया हवाला

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सीबीआई ने जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया था। तेजस्वी को आज दिल्ली स्थिच सीबीआई हेड क्वार्टर में बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के स्वास्थ्य के कारण सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे। हालांकि इससे पहले भी सीबीआई ने तेजस्वी यादव को समन जारी किया था, लेकिन वे सीबीआई के सामने पेश नहीं नहीं हुए थे।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सीबीआई ने जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया था। तेजस्वी को आज दिल्ली स्थिच सीबीआई हेड क्वार्टर में बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के स्वास्थ्य के कारण सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे। हालांकि इससे पहले भी सीबीआई ने तेजस्वी यादव को समन जारी किया था, लेकिन वे सीबीआई के सामने पेश नहीं नहीं हुए थे।

जमीन के बदले नौकरी मामले में लगातार लालू यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस मामले में सीबीआई ने पहले लालू यादव और फिर उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। इसके बाद अब लालू यादव के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नंबर है। सीबीआई ने इस मामले में तेजस्वी यादव को दूसरी बार समन भेजा था। तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए 11 मार्च को दिल्ली स्थिच सीबीआई हेड क्वार्टर में बुलाया गया है, लेकिन तेजस्वी यादव ने आज सीबीआई के समक्ष पेश होने में असमर्थता जताई है।

सूत्रों के मुताबिक, "आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पत्नी के स्वास्थ्य कारणों की वजह से सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे। उन्होंने बीमार पत्नी के साथ अस्पताल में होने का हवाला दिया है। सीबीआई के छापे के बाद उनकी पत्नी को कल दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे गर्भवती है, 12 घंटे की पूछताछ के बाद बीपी की समस्या के कारण बेहोश हो गई थी।"

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले तेजस्वी यादव को चार फरवरी को समन जारी कर पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया था, लेकिन उस दौरान विधानसभा सत्र चलने का हवाला देकर वह दिल्ली नहीं आए। इसके बाद पूछताछ के लिए उन्हें फिर से समन भेजा गया।

लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में ईडी ने शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई और पटना के करीब 20 स्थानों पर छापेमारी की थी। दिल्ली में ईडी की छापेमारी में लालू यादव की बेटियों के घर भी शामिल है। वहीं दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के घर भी छापेमारी और पूछताछ की गई थी। इसके अलावा पटना में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व विधायक के अबू दोजाना के घर पहुंचकर भी ईडी ने छापेमारी की।

calender
11 March 2023, 12:19 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो