नफरत की राजनीति में पिता को खोया, देश को नहीं खोने दूंगाः Rahul Gandhi

भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी ने बुधवार को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने नफरत की राजनीति के चलते अपने पिता को खो दिया, लेकिन देश को नहीं खोने देंगे।

calender

भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी ने बुधवार को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने नफरत की राजनीति के चलते अपने पिता को खो दिया, लेकिन देश को नहीं खोने देंगे।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, मैंने अपने पिता को नफरत और बंटवारे की राजनीति में खो दिया। मैं अपना प्यारा देश भी इसमें नहीं खोऊंगा। उन्होंने आगे लिखा, प्यार नफरत पर जीत हासिल करेगा। उम्मीद डर को हरा देगी। हम सब मिलकर जीतेंगे।

राहुल गांधी ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। राजीव गांधी की 21 मई, साल 1991 को श्रीपेरंबदूर में गोलीमार हत्या कर दी गई थी। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने के लिए कन्याकुमारी पहुंचे।

इस दौरान पार्टी प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा, महत्व यह है कि गांधी, विवेकानंद और थिरिवल्वुर सहिष्णुता के लिए खड़े थे और यह स्थान देश का सबसे दक्षिणी छोर है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे इस यात्रा को लेकर चिंतित हैं क्योंकि उन्होंने वोल्वो बसों में यात्रा की है, लेकिन यह यात्रा लोगों को जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में लोगों को महंगाई और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के बारे में बताया जाएगा। First Updated : Wednesday, 07 September 2022