देश की आम जनता को महंगाई का एक बड़ा झटका लगा है और बुधवार यानी 6 जुलाई से रसोई गैस महंगी हो गई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है। बढ़े हुए दाम बुधवार से ही लागू हो गए हैं। कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम घटने के बाद अब घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतें 48 दिनों बाद फिर बढ़ाई गई हैं।
इंडियन ऑयल के मुताबिक, नॉन-सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एक सिलेंडर पर अब आपको 50 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। राजधानी दिल्ली में अब 14 किलो के सिलेंडर की कीमत 1003 रुपए से बढ़कर 1053 रुपए हो गई है। इसके साथ ही 5 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं और इसमें 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। वहीं 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में साढ़े आठ रुपये की कटौती की गई है।
घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में अब 14 किलो वाला घरेलू सिलेंडर के लिए आपको 1053 रुपये चुकाने होंगे वहीं कोलकाता में 1079, मुंबई में 1052 रुपये 50 पैसे और चेन्नई में 1068 रुपये 50 पैसे चुकाने होंगे। इसके पहले 19 मई को पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू LPG गैस सिलेंडर के दाम में 3 रुपए 50 पैसे की बढ़ोतरी की थी। वहीं, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में भी 8 रुपए का इजाफा किया गया था।
बता दें कि दिल्ली में 1 जुलाई 2021 को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपए थी, जो अब 1053 रुपए पर पहुंच गई है। यानी बीते एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर कीमत 218.50 रुपए बढ़ी है। इस पर मिलने वाली सब्सिडी भी खत्म कर दी गई है। वहीं दूसरी तरफ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में एक बार फिर कटौती की गई है और इससे पहले 1 जुलाई को भी इसके दाम 198 रुपये घटाए गए थे. इस कटौती के बाद कई शहरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 198 रुपये तक सस्ता हो गया था।
बुधवार को एक बार फिर इसमें साढ़े आठ रुपये की कटौती की गई है। नई दरों के बाद अब दिल्ली में 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2219 रुपए से घटकर 2021 रुपए हो गई। इसी तरह कोलकाता में 2322 रुपए के मुकाबले अब यह सिलेंडर 2140 रुपए में मिलेगा।
मुंबई में कीमत 2171.50 रुपए से घटकर 1981 रुपए और चेन्नई में 2373 से घटकर 2186 रुपए हो गई। इस हिसाब से दिल्ली में गैस सिलेंडर की दरों में 198 रुपए, कोलकाता में 182 रुपए, मुंबई में 190.50 रुपए और चेन्नई में 187 रुपए की कमी आई है। पिछले महीने जून में कॉमर्शियल सिलेंडर की दरों में 135 रुपए की कमी की गई थी। First Updated : Wednesday, 06 July 2022