लखनऊ में खुला उत्तर भारत का सबसे बड़ा लुलु मॉल (Lulu Mall) चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में इस मॉल का बड़े जोर-शोर से सीएम योगी आदित्यनाथ ने उद्धाटन किया था। वहीं इसके कुछ दिनों बाद ही लुलु मॉल विवादों में घिर गया है।
यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित लुलु मॉल में नमाज अदा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसके बाद हिंदू संगठनो के लोगों ने इस मॉल को लेकर कई सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि आखिर किसी मॉल के अंदर धार्मिक गतिविधियों की कोई कैसे इजाज़त दे सकता है। वहीं अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसके साथ ही ट्वीटर पर हैशटेग लुलु मॉल काफी ट्रेंड कर रहा है।
हालांकि लुलु मॉल में नमाज अदा की वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कई अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। वहीं हिंदू संगठनो ने ऐलान किया है कि वह आज शाम 6 बजे ठीक उसी जगह पर सुंदरकांड का पाठ करेंगे जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की थी। बता दें कि इस ऐलान के बाद लुलु मॉल में बड़ी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई है। First Updated : Friday, 15 July 2022