Maharashtra: ठाणे में एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार को 20 मंजिला एक आवासीय इमारत के बिजली मीटर के कक्ष में भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गई।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार को 20 मंजिला एक आवासीय इमारत के बिजली मीटर के कक्ष में भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गई।

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि बल्कुम इलाके में स्थित इमारत में सुबह भयंकर आग लग गई लेकिन इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

बताया जा रहा है कि परिसर में लगे बिजली के कुल 75 मीटर बॉक्स में से 24 आग में नष्ट हो गए। वहीं आग लगने के तुरंत बाद इमारत की बिजली आपूर्ति काट दी गई।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय दमकलकर्मियों तथा आरडीएमसी का एक दल मौके पर पहुंचा और करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। प्रशासन इसको लेकर आगे की जांच कर रही है।

calender
07 November 2022, 10:14 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो