महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज दोपहर 1 बजे राज्य मंत्रीमंडल की बैठक बुलाई है। इस समय महाराष्ट्र सरकार में राजनीतिक उठापटक मची हुई है। ऐसे में आज की ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है।
दरअसल, सीएम ठाकरे ने ये बैठक तब बुलाई है तब शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे अन्य विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। जिससे महा विकास अघाड़ी की सरकार गिर सकती है।
बता दें कि एकनाथ शिंदे, 33 पार्टी विधायकों और सात निर्दलीय विधायकों के साथ बुधवार सुबह असम के गुवाहाटी पहुंचे। वहीं शिंदे ने बुधवार को दावा करते हुए कहा कि पार्टी के 40 विधायक असम पहुंच गए हैं और उन्होंने आगे कहा कि वे बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व को आगे बढ़ाएंगे।
महाराष्ट्र की उद्धव सरकार की इस वक्त मुश्किलें बढ़ती हुई साफ दिख रही है। उनके मंत्री एकनाथ सिंदे ने बागी रुख अपना लिया है। खबर है कि इसी पर चर्चा करने के लिए ठाकरे ने आज यानि बुधवार को बैठक बुलाई है। First Updated : Wednesday, 22 June 2022