Maharashtra: Supreme Court ने विधायकों की अयोग्यता मामले पर की सुनवाई

महाराष्ट्र में चल रहे राजनीति घमासान के बीच सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में विधायकों की अयोग्यता के मामले में सुनवाई हुई।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

महाराष्ट्र में चल रहे राजनीति घमासान के बीच सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में विधायकों की अयोग्यता के मामले में सुनवाई हुई। इस बीच वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा कि कल अयोग्यता का यह मामला विधानसभा में सुना जाएगा। सिब्बल ने कहा कि अगर कोर्ट आज सुनवाई नहीं करता तो कल स्पीकर उसे खारिज कर देंगे। जब तक कोर्ट सुनवाई नहीं करता, तब तक उन्हें निर्णय लेने से रोक दिया जाए।

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमण ने इस पर कहा कि स्पीकर को सूचित किया जाए कि वह अभी फैसला न लें, उन्होंने कहा कि यह समय लेने वाला मामला है। बेंच का गठन तुरंत नहीं किया जा सकता है। शिवसेना के 16 विधायकों की अयोग्य के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

इस बीच उद्धव गुट के सुनील प्रभु सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और अयोग्यता वाले मामले पर सुनवाई की मांग की। वहीं विधानसभा सचिवालय के प्रधान सचिव ने अदालत में कहा था कि राहुल नार्वेकर स्पीकर बने हैं और उन्हें ही अयोग्यता मामले पर सुनवाई करने दिया जाए।

calender
11 July 2022, 12:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो