भोपाल। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और भाजपा के समर्थन से एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना की सरकार बनने जा रही है। इस मुद्दे पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि है यह हनुमान चालीसा का ही प्रभाव है कि 40 दिन में ही सरकार के 40 विधायक चले गए। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि संजय राउत कह रहे थे कि हमारे विधायक अगवा हो गए हैं। अरे राउतजी वो अगवा नहीं भगवा हो गए। मेरा देश बदल रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है कि हिंदुत्व के नाम पर कोई सरकार गिरी है। नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को ट्वीट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने रहीम का दोहा भी सुनाया। उन्होंने कहा कि कदली, सीप, भुजंग-मुख,स्वाति एक गुन तीन। जैसी संगति बैठिए, तैसोई फल दीन।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की संगत जहां-जहां हुई है, वहां-वहां ऐसी विसंगतियां हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के संपर्क में जो भी आया वो साफ हो गया। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अखिलेश यादव कांग्रेस के संपर्क में आए, साफ हो गये, तेजस्वी यादव आए और अब उद्धव ठाकरे भी, ये भी साफ हो गये।
उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल 2022 को लाउडस्पीकर विवाद के बीच उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री के बाहर निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था। इसके बाद से ही उनके आवास के बाहर भारी संख्या में शिवसैनिक एकत्रित हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने राणा दंपति के खिलाफ केस दर्ज किया था।
शिकायत में गया था कि मातोश्री शिव सैनिकों के लिए एक मंदिर की तरह है और राणा दंपति ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया। इस मामले में राणा दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और बाद में जमानत पर छोड़ा था। First Updated : Thursday, 30 June 2022