MaharashtraPolitics: आज शिंदे और फडणवीस राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे 49 विधायकों के हस्ताक्षर वाले समर्थन पत्र के साथ गोवा से मुंबई रवाना हो चुकें हैं.वह मुंबई पहुंचकर देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे साथ ही दोनों नेता राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

मुंबई। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे 49 विधायकों के हस्ताक्षर वाले समर्थन पत्र के साथ गोवा से मुंबई रवाना हो चुकें हैं.वह मुंबई पहुंचकर देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे साथ ही दोनों नेता राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे।

 शपथ ग्रहण का आयोजन 1 जुलाई को

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बताया जा रहा है कि सरकार का खांका तैयार हो चुका है.उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बताया जा रहा है साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे गुट से 8 कैबिनेट मंत्री और 5 राज्य मंत्री बनाए जा सकते हैं.वहीं अगर बीजेपी की बात करें तो अभी ज्यादा ख़बरें सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण का आयोजन 1 जुलाई को किया जा सकता है.

उद्धव ठाकरे को चोट पहुँचाने का इरादा नहीं

वहीं इन सबके बीच एकनाथ शिंदे गुट के प्रवक्ता व शिवसेना विधायक दीपक केसरकर ने आज प्रेस कांफ्रेंस की जहां उन्होंने कहा कि कल सीएम उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया था। हमने किसी भी तरह के जश्न शामिल नहीं किया क्योंकि उन्हें हटाना हमारा इरादा नहीं था। हम अभी भी शिवसेना में हैं और उद्धव ठाकरे को चोट पहुँचाना और उनका अपमान करना हमारा इरादा नहीं है।

उद्धव जी से बात करने के लिए तैयार

केसरकर ने आगे कहा कि हम ठाकरे परिवार के खिलाफ नहीं हैं..हम उद्धव जी से बात करने के लिए तैयार हैं यदि वे एमवीए के साथ गठबंधन तोड़ते हैं लेकिन वह अभी भी उनके साथ हैं। हम ठाकरे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं गए हैं। हम आज भी ठाकरे जी का सम्मान करते हैं।

वहीं उन्होंने अंत मे कहा कि महाराष्ट्र भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस शपथ ग्रहण की तारीख तय करेंगे। उसे वह तारीख देना राज्यपाल का विशेषाधिकार है। हमारी बातचीत शुरू हो चुकी है और हम सरकार बनाएंगे।

calender
30 June 2022, 02:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो