181 मेल एक्सप्रेस और 348 यात्री ट्रेनें रद्द: रेल मंत्रालय

अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे आंदोलन के कारण 181 मेल एक्सप्रेस और 348 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं. 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द हैं। कोई ट्रेनों को डायवर्ट नहीं किया गया है इसकी जानकारी रेल मंत्रालय ने दी है. ज्ञात हो बीते रविवार को भी 369 ट्रेनें रद्द थी,यात्रियों को इसके चलते भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,आपातकालीन स्थिति में भी लोग कुछ नहीं कर पा रहें हैं. स्थिति समान्य होने की जानकारी अभी तक नही है.

नई दिल्ली। अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे आंदोलन के कारण 181 मेल एक्सप्रेस और 348 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं. 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द हैं। कोई ट्रेनों को डायवर्ट नहीं किया गया है इसकी जानकारी रेल मंत्रालय ने दी है. ज्ञात हो बीते रविवार को भी 369 ट्रेनें रद्द थी,यात्रियों को इसके चलते भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,आपातकालीन स्थिति में भी लोग कुछ नहीं कर पा रहें हैं. स्थिति समान्य होने की जानकारी अभी तक नही है.

आज देश के कई संगठनों के द्वारा भारत बंद का ऐलान किया गया जिसके कारण भी आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,झारखंड में सभी स्कूलों को बंद हैं, 9वीं-11वीं की परीक्षा स्थगित हो गई है,स्कूल के प्रशासन के बताया कि परीक्षा की नई तिथि की धोषणा जल्द ही की जाएगी. दिल्ली में भी सड़कों पर जाम देखने को मिल रही है,हजारों गाड़ियां घंटों से फंसे हुए हैं।

भारत बंद के मद्देनजर सुरक्षा बलों की तैनाती जगह-जगह की गई है,साथ ही चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। कई प्रदेशों मे इंटरनेट पर भी पाबंदी लगा दी गई है जिसका असर आम लोगों के साथ व्यापारों पर भी बुरी तरह से पड़ रहा है.बता दें आज भी बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट की सेवा पर रोक लगा दी गई है.साथ ही स्कूलों को भी 24 जून तक बंद कर दिया गया है.

calender
20 June 2022, 12:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो