फिर से कांग्रेस में शामिल हुए जम्मू-कश्मीर के कई नेता, गुलाम नबी आजाद ने कही यह बात

कांग्रेस पार्टी छोड़कर अपनी अलग पार्टी बनाने वाले गुलाम नबी आजाद ने फिर से कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं के लिए बड़ी बात कही है। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा, डीपीएपी के नेताओं का कांग्रेस पार्टी में वापस लौट जाना उनकी पार्टी के लिए कोई बड़ा झटका नहीं है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

कांग्रेस पार्टी छोड़कर अपनी अलग पार्टी बनाने वाले गुलाम नबी आजाद ने फिर से कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं के लिए बड़ी बात कही है। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा, डीपीएपी के नेताओं का कांग्रेस पार्टी में वापस लौट जाना उनकी पार्टी के लिए कोई बड़ा झटका नहीं है।

डीपीएपी पार्टी छोड़कर फिर से कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं को गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनके जाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने अपने पुराने साथियों को शुभकामनाएं दीं। बता दें कि शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पीरजादा मोहम्मद सईद समेत डीपीएपी के 17 नेता फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए।

इसके बाद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि "यह कोई झटका नहीं है क्योंकि उन तीनों का कोई निर्वाचन क्षेत्र नहीं है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मैं उनके विरूद्ध कुछ नहीं बोलूंगा, क्योंकि वे मेरे पुराने साथी रहे हैं।"

आजाद ने आगे कहा "मैंने उन्हें (पार्टी में) पद दिए, क्योंकि वे मेरे पुराने सहयोगी थे और चुनाव लड़ नहीं सकते थे, लेकिन उन्हें यह नहीं हजम नहीं हो पाया। तो ठीक है। शायद वे जहां गये हैं, वे नहीं जानते हैं कि इन तीनों के पास बस पार्टी के पद थे, उनका कोई निर्वाचन क्षेत्र नहीं है।"

calender
06 January 2023, 09:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो