Meghalaya: बीजेपी ने एनपीपी को दिया समर्थन, कोनराड संगमा जल्द बनाएंगे सरकार, शपथ ग्रहण में पीएम मोदी हो सकते है शामिल

मेघालय विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने 26 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। सरकार बनाने का दावा करने से पहले सीएम कोनराड संगमा ने मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। कोनराड संगमा ने सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी ने हमें अपना समर्थन दिया है। हम राज्यपाल से मिलेंगे और उनसे अनुरोध करेंगें कि वो एनपीपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

मेघालय विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने 26 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। सरकार बनाने का दावा करने से पहले सीएम कोनराड संगमा ने मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। कोनराड संगमा ने सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी ने हमें अपना समर्थन दिया है। हम राज्यपाल से मिलेंगे और उनसे अनुरोध करेंगें कि वो एनपीपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें।

मेघालय की 59 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के बाद किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत का आंकड़ा 30 है। एनपीपी 26 सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। बीजेपी के समर्थन के बाद एनपीपी के पास 28 सीटें हो गई है। ऐसे में सरकार बनाने के लिए कोनराड संगमा को दो सीटें और चाहिए। इसे लेकर संगमा ने कहा कि बीजेपी और अन्य पार्टियों ने अपना समर्थन दिया है और वो जल्द ही सबको बताएंगे कि उन्हें कौन सी पार्टी ने समर्थन दिया है।

शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी हो सकते है शामिल

एनपीपी नेता कोनराड संगमा ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का अनुरोध किया है। हमें प्रधानमंत्री कार्यालय से जवाब का इंतजार है। उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे तो उसी हिसाब से कार्यक्रम की तारीख को तय किया जाएगा।

मेघालय में एनपीपी को सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने अपना समर्थन दिया है। एनपीपी के साथ गठबंधन की सरकार बनाने के पीछे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा का अहम रोल माना जा रहा है। दरअसल, हिमंता बिस्व सरमा की पूर्वोत्तर के राज्यों में मजबूत पकड़ है। पूर्वोत्तर के स्थानीय मुद्दों के साथ उन्होंने इन राज्यों में हिंदुत्व की अलख जगाई है।

वहीं गुरूवार को मेघालय बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एनपीपी को दिए गए अपने समर्थन का पत्र साझा किया था। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा और एनपीपी नेता ने कोनराड संगमा ने इस समर्थन पत्र को रिट्वीट भी किया था।

calender
03 March 2023, 01:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो