Meghalaya Election 2023: चुनावी रैली में बोले पीएम मोदी- राज्य के हर कोने में दिख रही भाजपा

मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है। इसी देखते हुए दोनों राज्यों में चुनावी प्रचार प्रसार तेज हो गया है और तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है। सभी राजनीतिक पार्टिया चुनाव पर जो कर रहीं है। जिसमें 60 विधानसभा सीटे है। वहीं आपको बता दें कि तीनों राज्‍यों के परिणाम 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है। इसी देखते हुए दोनों राज्यों में चुनावी प्रचार प्रसार तेज हो गया है और तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है। सभी राजनीतिक पार्टिया चुनाव पर जो कर रहीं है। जिसमें 60 विधानसभा सीटे है। वहीं आपको बता दें कि तीनों राज्‍यों के परिणाम 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे.  आज पीएम मोदी ने पहले नागालैंड में एक जनसभा को संबोधित किया है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और इसके बाद उन्होंने मेघालय पर किया है संबोधित जिसमें उन्होंने यहां भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। 

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भारत सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और मेघालय इसमें अपना मजबूत योगदान दे रहा है। हम इसे और आगे बढ़ाना चाहते हैं और राज्य के लिए काम करना चाहते हैं। मैं यहां आकर धन्य हो गया हूं और रोड शो के दौरान मुझ पर बरसाए गए प्यार के लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। मेघालय के लोगों के इस प्यार और आशीर्वाद का बदला मेघालय में विकास लाकर चुकाया जाएगा। आज जिस प्रकार से शानदार और जानदार रोड शो आपने किया है... आपका यह प्यार, आपका यह आशीर्वाद... मैं आपके इस कर्ज को जरूर चुकाऊंगा। आपके इस प्यार और आशीर्वाद का कर्ज मैं मेघालय का विकास कर चुकाऊंगा, आपके कल्याण के काम को गति देकर चुकाऊंगा। आपके इस प्यार को मैं बेकार नहीं जाने दूंगा। इस रोड शो की तस्वीरों ने देश के कोने कोने में आपका संदेश पहुंचा दिया है। 

चारो तरफ दिख रही भाजपा: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 'मेघालय में चारों तरफ बीजेपी ही बीजेपी दिख रही है। पर्वतीय हो या मैदानी इलाका... गांव हो या शहर हर तरफ कमल खिलता दिख रहा है। कुछ लोग जिनको देश ने नकार दिया है, जो निराशा के गर्त में डूब चुके हैं... वो आजकल माला जपते हैं और कह रहे हैं कि- मोदी तेरी कब्र खुदेगी। लेकिन देश कह रहा है, देश का कोना कोना कह रहा है- मोदी तेरा कमल खिलेगा।'

भाजपा का कमल खिलता ही रहेगा: पीएम मोदी

मेघालय में बोले पीएम मोदी कि 'जिन लोगों को आज देश ने नकारा है, वे कह रहे हैं कि मेरे दिन गिनने योग्य हैं। लेकिन इस देश के कोने-कोने से लोगों की आवाज बता रही है कि भाजपा का कमल खिलता रहेगा। जिस तरह से लोगों ने आज के आयोजन को आशीर्वाद दिया है, उससे मुझे विश्वास होता है कि मेघालय में भाजपा सत्ता में आ रही है। आपके आशीर्वाद से ही मेघालय के मैदानों और पहाड़ों ने बीजेपी को समर्थन दिया है।'

कमल का फूल मेघालय की मजबूती और शांति बन गया: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 'मेघालय के हितों को कभी भी प्राथमिकता नहीं दी गई... आपको छोटे-छोटे मुद्दों पर बांटा गया।  इस राजनीति ने आपका बहुत नुकसान किया है... यहां के युवाओं का बहुत नुकसान किया है। मेघालय आज Family First की बजाए People First वाली सरकार चाहता है इसलिए आज 'कमल का फूल' मेघालय की मजबूती, शांति और स्थिरता का पर्याय बन गया है। युवा हों, व्यवसायी हों, सरकारी कर्मचारी हों, हर कोई भाजपा सरकार की मांग कर रहा है। मेघालय के साथ-साथ उत्तर पूर्व में भाजपा के समर्थन की भावना कुछ सबके स्वार्थी कार्य का परिणाम है।'

मेघालय की जनता भाजपा के साथ: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 'मेघालय को वंशवादी राजनीति से मुक्त होना चाहिए। दिल्ली ही नहीं, मेघालय में भी पारिवारिक पार्टियों ने अपनी तिजोरी भरने के लिए मेघालय को एटीएम में तब्दील कर दिया है। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मेघालय की जनता कमल और भाजपा के साथ है। मेघालय को 'परिवार-प्रथम' सरकार के बजाय 'जन-प्रथम' सरकार की आवश्यकता है। सड़क, रेल और हवाई संपर्क की कमी ने मेघालय में राज्य सरकार के अवरोधों के कारण विकास को हमेशा अवरुद्ध किया है। पिछले 9 वर्षों के दौरान, केंद्र की भाजपा सरकार ने मेघालय और क्षेत्र के विकास को सुनिश्चित करने के लिए परिस्थितियों को अनुकूल बनाया है।'

calender
24 February 2023, 03:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो