जम्मू-कश्मीर में डिमोलिशन ड्राइव पर बोली महबूबा मुफ्ती, कहा-अपनी जमीन का कंट्रोल अपने हाथ में लें

महबूबा मुफ्ती ने डिमोलिशन ड्राइव को जम्मू-कश्मीर के लोगों से कहा कि उन्हें अपनी जमीन का कंट्रोल अपने हाथ में लेना चाहिए। हम अवैध कब्जा करने वाले नहीं है, बल्कि यह हमारी जमीन है। पीडीएफ प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीबीसी के कार्यालय पर जांच को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे बाहर क्या मैसेज जाता है?

Lalit Hudda
Lalit Hudda

महबूबा मुफ्ती ने डिमोलिशन ड्राइव को जम्मू-कश्मीर के लोगों से कहा कि उन्हें अपनी जमीन का कंट्रोल अपने हाथ में लेना चाहिए। हम अवैध कब्जा करने वाले नहीं है, बल्कि यह हमारी जमीन है। पीडीएफ प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीबीसी के कार्यालय पर जांच को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे बाहर क्या मैसेज जाता है?

बुधवार को पीडीएफ प्रमुख पीडीएफ प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर में डिमोलिशन ड्राइव को लेकर बयान दिया है। महबूबा ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को कहना चाहती हूं कि अपनी जमीन का कंट्रोल आप अपने हाथ में ले लें। हमें अपनी ज़मीन की कस्टडी अपने हाथ में लेनी चाहिए। पीडीएफ प्रमुख ने आगे कहा कि हमें अवैध कब्जा करने वाला कहा जाता है, हम अवैध कब्जा करने वाले नहीं है बल्कि यह हमारी जमीन है।

पीडीएफ प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप बीबीसी जैसी एजेंसी पर छापे करवाते हो जो विश्वसनीय न्यूज एजेंसी में से है। इससे बाहर क्या मैसेज जाता है? महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि यह बीबीसी है जिसकी आप दुनिया के किसी भी कोने में जाइए गरीब से लेकर अमीर तक सभी इसकी विश्वसनीयता की मिसाल देते हैं।

बता दें कि मंगलवार सुबह दिल्ली और मुंबई स्थित बीबीसी के दफ्तर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। इस बीच बीबीसी के दफ्तर को सील कर दिया गया है और सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं। कर्मचारियों को घर जाने के लिए कह दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह मामला इंटरनेशनल टैक्स से जुड़ा है। टैक्स में गड़बड़ी को लेकर बीबीसी दफ्तर पर आईटी की जांच चल रही है।

बीबीसी के दफ्तर पर जांच को लेकर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मंगलवार को कहा कि बीबीसी दुनिया का सबसे बकवास और भ्रष्ट कॉरपोरेशन है। बीबीसी पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कुछ वर्ग विश्व पटल पर भारत के बढ़ते कद को पचा नहीं पा रहे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत नई ऊंचाइयों को छू रहा है और कुछ तबकों को यह रास नहीं आ रहा है। गौरव भाटिया ने कहा कि बीबीसी को भारत में पत्रकारिता करने का पूरा अधिकार है, लेकिन उन्हें देश के कानून का पालन करना होगा।

calender
15 February 2023, 03:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो