बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम फैसलों पर केंद्र सरकार की तरफ से मुहर लगाई गई। कैबिनेट की बैठक में देशभर के गरीबों के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है बता दे, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अब देशभर के गरीबों को मुफ्त में अनाज दिया जाएगा।
इससे पहले गरीब रेखा से नीचे आने वाले लोगों के लिए अंत्योदय अन्न जैसी योजनाएं चल रही थी लेकिन अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देशभर के गरीबों को केंद्र सरकार की तरफ अन्न मुफ्त में दिया जाएगा। देश के 80 करोड़ लोगों को भारत सरकार की इस योजना का लाभ मिलने वाला है इस योजना की शुरुआत एक जनवरी से हो चुकी है।
केंद्र सरकार का कहना है कि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सभी राज्यों के गरीबों को मुफ्त में अन्न मिलेगा और इससे सभी राज्यों में एक जैसी व्यवस्था स्थापित होगी। बताते चले, सितंबर 2022 में बताया गया था कि केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है।
साल 2020 में आई कोरोना महामारी के बाद पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था जिसके बाद ही केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत गरीब लोगों को 10 किलों राशन मुफ्त मिलता था।
इस दौरान गरीब लोग अपनी इच्छा से या तो चावल या गेहूं ले सकता था। जिसके बाद मुफर्त राशन की क्वांटीटी को घटाकर 5 किलो कर दिया गया था। तब से केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ गरीब लोगों को मिलता आ रहा है।
ये खबर भी पढ़ें............
हज यात्रा में VIP कल्चर को लेकर भारत सरकार का बड़ा फैसला, आरक्षित सीटें हुई खत्म First Updated : Wednesday, 11 January 2023