कोविंद को शनिवार शाम को विदाई देंगे सांसद

संवैधानिक प्रमुख के तौर पर रामनाथ कोविंद का कार्यकाल समाप्त होने से एक दिन पहले शनिवार शाम को सांसद राष्ट्रपति को विदाई देंगे।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

संवैधानिक प्रमुख के तौर पर रामनाथ कोविंद का कार्यकाल समाप्त होने से एक दिन पहले शनिवार शाम को सांसद राष्ट्रपति को विदाई देंगे। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और अन्य सांसद संसद के सेंट्रल हॉल में विदाई समारोह में शामिल होंगे।

बिरला सांसदों की ओर से कोविंद को प्रशस्ति पत्र भेंट करेंगे। निवर्तमान राष्ट्रपति को एक स्मृति चिह्न और सांसदों के हस्ताक्षर वाली एक पुस्तक भी भेंट की जाएगी। द्रौपदी मुर्मू बृहस्पतिवार को भारत की 15वीं राष्ट्रपति चुनी गई और वह सोमवार को पदभार संभालेंगी। मुर्मू शीर्ष संवैधानिक पद पर निर्वाचित होने वाली पहली आदिवासी नेता हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में निवर्तमान राष्ट्रपति कोविंद के लिए रात्रिभोज की मेजबानी की, जिसमें केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्य, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

calender
23 July 2022, 04:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो