मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 करोड़ रुपये की 8 किलोग्राम हेरोइन बरामद की हैं। इसके साथ ही DRI की टीम ने दो विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया हैं।
जानकारी के मुताबिक, डीआरआई की टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर मुंबई अतंरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से आठ किलो हेरोइन जब्त की हैं। दरअसल, DRI को ये जानकारी मिली थी कि दो विदेशी नागरिक करोड़ो रुपये की ड्रग्स तस्करी के लिए मुंबई आ रहे हैं। वहीं अधिकारियों ने जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ लिया।
फिलहाल आरोपियों से ड्रग्स तस्करी को लेकर पूछताछ जारी हैं। वहीं शुरुआती जांच में आरोपियों ने कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया था लेकिन उनके लगेज को चेक करने पर ड्रग्स बरामद हुए हैं। इसको लेकर डीआरआई की टीम आगे की कार्रवाई कर रही हैं। First Updated : Monday, 28 November 2022